मां बनीं ''कुंडली भाग्य'' फेम रूही चतुर्वेदी,आंगन में गूंजी नन्हीं शहजादी की किलकारी

Saturday, Jan 11, 2025-03:13 PM (IST)

 

मुंबई: 'कुंडली भाग्य' की शर्लिन खुराना यानि एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी मां बन गई हैं। जी हैं,  उनके घर-आंगन में किलकारियां गूंज गई हैं। रूही चतुर्वेदी ने 9 जनवरी को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

चर्चा में हैं ''कुंडली भाग्य'' फेम रुही चतुर्वेदी का क्यूट फोटोशूट, पत्नी  के बेबी बंप पर टैटू लगाते दिखे शिवेंद्र ओम साईनियोल - kundali bhagya fame  ruhi ...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruhi Chaturvedi (@ruhiiiiiiiiii)

पति और एक्टर शिवेंद्र ओम साईनियोल के साथ उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को अनोखे अंदाज में दी है।


रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और बताया कि उन्हें बेटी हुई है और वह 9 जनवरी 2025 को मां बनी हैं। कैप्शन में रेड हार्ट के साथ लिखा,-'हमारी बेटी यहां है।'

 

प्रेग्नेंट हैं ''कुंडली भाग्य'' की ''शर्लिन'', शादी के 5 साल बाद भरेगी रुही  चतुर्वेदी की सूनी गोद - kundali bhagya actress ruhi chaturvedi announces  pregnancy-mobile

रूही और उनके पति ने स्वीमिंग पूल के किनारे स्लो-मोशन में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और बताया था। ऐसा उन्होंने एक्टर के बर्थडे के दिन किया था। इसके अलावा उन्होंने 2 जनवरी को ही बेबी शावर रखा था, जहां वह दोनों सफेद रंग के लिबास में नजर आ रहे थे।

कुंडली भाग्य' फेम रुही चतुर्वेदी का हुआ बेबी शावर, व्हाइट साड़ी में  प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप - kundli bhagya fame ruhi  chaturvedi baby ...
रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम साईंयोल ने 2 दिसंबर 2019 को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए थे। अब शादी के पांच साल बाद कपल पेरेंट्स बने हैं। उनके घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News