सनी लियोन का पत्ता साफ, ये हॉट एक्ट्रैस लेगी उनकी जगह
Tuesday, Jun 06, 2017-05:23 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में सनी लियोन को कुछ खास किरदार तो नहीं मिलते लेकिन पोर्न फिल्मों में अभी भी उनका काफी नाम है। पर अब लगता है कि उनकी पत्ता साफ होने वाला है। उनका पत्ता साफ करने वाली ये एक्ट्रैस हॉलीवुड की नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रैस क्यारा दत्त है। क्यारा ने धीरे-धीरे बॉलीवुड में सनी की जगह लेना शुरू कर दिया है। क्यारा ने सनी को एक फिल्म से अउट कर खूद वो रोल ले लिया है।
बता दें कि क्यारा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।