लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर इस एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, पत्नी रुबीना दिलैक ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Monday, Apr 21, 2025-01:00 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला, जो कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति हैं, को एक सोशल मीडिया यूजर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस यूजर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। अभिनव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें, उनके परिवार और गार्ड्स को जान से मारने की धमकी दी गई है।

यह धमकी शो 'बैटलग्राउंड' में रुबीना दिलैक और आसिम रियाज़ के बीच हुई बहस के बाद दी गई है। जैसे ही यह एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, अभिनव को ऑनलाइन धमकी मिलने लगी। धमकी में सलमान खान के घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी का भी जिक्र किया गया है।

अभिनव शुक्ला ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें अंकुश गुप्ता नामक प्रोफाइल से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। मैसेज में लिखा था, 'मैं लॉरेंस बिश्नोई का आदमी हूं, मुझे तेरा एड्रेस पता है। जैसे सलमान खान के घर पर गोली मारी गई थी, वैसे ही तेरे घर आकर AK-47 से गोली मारूंगा।' इसके आगे लिखा था, 'इसे अपनी आखिरी चेतावनी समझो, अगर तुमने आसिम के बारे में कुछ भी कहा तो तुम भी हमारी लिस्ट में आ जाओगे। लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़ा है।'

अभिनव ने इस धमकी भरे मैसेज का स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो भी शेयर किया और बताया कि यह व्यक्ति चंडीगढ़ से लग रहा है। इसके बाद, अभिनेता ने पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए उन्हें फौरन कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने लिखा, 'डीजीपी पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, यह व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का लग रहा है। कृपया तुरंत और सख्त कार्रवाई करें। अगर कोई इस शख्स को पहचान सकता है तो कृपया रिपोर्ट करें।'

PunjabKesari

रुबीना दिलैक ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आसिम के फैन द्वारा भेजे गए धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे पेशंस की परीक्षा मत लो।'


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News