'जाट' स्टारर रणदीप हुड्डा-सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR, प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर चढ़ने वाले सीन को लेकर मचा बवाल
Friday, Apr 18, 2025-10:35 AM (IST)

मुंबई. एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह सुपरस्टार सनी देओल और विनीत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनकी इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पंजाब के जालंधर के लोगों ने फिल्ममेकर और इसके स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
यह विवाद जालंधर के गांव फोलड़ीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड की शिकायत पर सामने आया है। विकल्फ गोल्ड ने आरोप लगाया कि फिल्म 'जाट मूवी' में प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर चढ़ने वाले दृश्य को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उनका कहना है कि इस तरह के दृश्य फिल्म में जानबूझकर डाले गए हैं, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे और एक विशेष समुदाय के बीच असंतोष फैलाया जा सके।
इतना ही नहीं, इस मुद्दे को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों ने बीते दिनों जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और अधिकारियों से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की।
थाना सदर में इन सभी के खिलाफ धारा 299 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।