इतनी ग्लैमरस है ''उतरन'' की तपस्या, सोशल साइट पर है हजारों फॉलोवर्सॉ

Sunday, Sep 17, 2017-01:12 PM (IST)

 मुंबई: कलर्स टीवी पर का सबसे पॉपुलर शो 'उतरन' में तपस्या का किरदार सबको पसंद था। इस रोल को चाइल्ड आर्टिस्ट इशिता पांचाल ने प्ले किया था।

PunjabKesari

अब इशिता बड़ी हो गई है। 18 साल की हो चुकीं इशिता एक्टिंग वर्ल्ड के दूर हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं।

PunjabKesari

इशिता लंबे टाइम से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सेल्फीज, मम्मी और फ्रैंड्स के साथ अपने फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

PunjabKesari

जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग वर्ल्ड से दूर रहने के बाद भी 18 साल की उम्र में उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार फॉलोवर्स हैं।

PunjabKesari

बता दें कि इशिता अपनी मां प्रीति पांचाल से काफी क्लोज हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

PunjabKesari

उनकी मां बाय प्रोफेशन डॉक्टर हैं। इशिता अपनी मम्मी के साथ रियलिटी शो 'मां एक्सचेंज'(2011) में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। ये शो पॉपुलर इंटरनेशनल रियलिटी शो 'वाइफ स्वाप' का इंडियन वर्जन था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News