नहीं बिछड़ा 2 हंसों का जोड़ा ! नहीं हुआ तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप! राशा थडानी के बर्थडे में मिला हिंट
Wednesday, Mar 19, 2025-03:06 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री का एक और 2 हंसों का जोड़ा बिछड़ गया। कहा जा रहा है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अब साथ नहीं हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों का रिश्ता ज्यादा न टिक सका और कुछ कारणों से दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग कर लीं।
इन खबरों के बाद दोनों ने ही रवीना टंडन की होली पार्टी तो अटैंड की, लेकिन कहीं भी साथ में पोज नहीं दिया। खैर, दोनों की तरफ से अभी तक इस पर रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन तमन्ना को हाल ही में विजय की खास चीज के साथ देखा गया जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद ब्रेकअप नहीं हुआ है चलिए बताते हैं ऐसी चर्चा क्यों चल पड़ी है।
पिछले हफ्ते रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की 20वें बर्थडे की पार्टी थी.।जहां एक बार फिर तमन्ना भाटिया को स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्हें ब्लैक वन पीस और ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड कोट पहने देखा गया। वैसे तो एक्ट्रेस हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं लेकिन नेटिजन्स ने नोटिस किया कि उन्होंने विजय वर्मा का कोट पहना हुआ है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोग ये भी अनुमान लग रहा हैं कि इसका मतलब ये है कि इनका ब्रेकअप नहीं हुआ है!
अभी तक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने ब्रेकअप को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है। न तो उन्होंने ब्रेकअप की बात को स्वीकार किया है न ही अब इस तरह की कयासबाजी को। दिलचस्प बात ये है कि अपने कथित ब्रेकअप के बाद भी विजय ने तमन्ना के साथ अपनी तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं।