आपका बनवाया टॉयलेट सड़ गया... वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar से बुजुर्ग ने की शिकायत,वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे

Wednesday, Nov 20, 2024-02:43 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। वहीं अब वोटिंग के दौरान का अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पास शिकायत लेकर पहुंच गए कि आपने जो टॉयलेट बनाया है वो खराब हो गया है।

PunjabKesari

 

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार अपने मताधितकार का इस्तेमाल कर पोलिंग बूथ से बाहर आते हैं और इसी दौरान एक बुजुर्ग उनके पास आ जाते हैं और शिकायत करने लगते हैं-'सर आपने जो टॉयलेट बनवाया था वो सड़ गया है तो हमें नया दे दीजिए। मैं मेंटेन कर रहा हूं 3-4 साल से।इस पर अक्षय स्माइल के साथ कहते हैं आप कर रहे हैं तो ठीक है मैं बीएमसी से बात कर लेता हूं और उस पर काम कर लेते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 इसके बाद बुजुर्ग अक्षय कुमार से कहते हैं-'वह लोहे का है और रोज सड़ जाता है पैसा लगाना पड़ता है उसमें। ये सुनकर एक्टर जवाब देते हैं बात कर लेते हैं बीएमसी से उन्हें इस पर ध्यान देना होगा। इस पर बुजुर्ग तपाक से बोल पड़ते हैं 'डिब्बा तो आपको देना होगा। मैं लगा देता हूं।' ये सुनकर अक्षय कहते हैं कि डिब्बा तो मैं दे चुका हूं और बीएमसी ध्यान रखेगी।इस पर बुजुर्ज कहते हैं कि बीएमसी नहीं कुछ करती। ये सब सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसते हैं।

PunjabKesari
अक्षय कुमार ने मुंबई के जुहू के बीच पर पब्लिक बायो टॉयलेट बनवाए थे लेकिन इनकी हालत अब खस्ता हो चुकी है। वहीं अब इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट में लिखा-'अब पकड़ में आए।' वहीं एक और ने लिखा- 'जब टॉयलेट 2 मूवी आएगी तब ठीक हो जाएगा' 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News