आपका बनवाया टॉयलेट सड़ गया... वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar से बुजुर्ग ने की शिकायत,वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे
Wednesday, Nov 20, 2024-02:43 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। वहीं अब वोटिंग के दौरान का अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पास शिकायत लेकर पहुंच गए कि आपने जो टॉयलेट बनाया है वो खराब हो गया है।
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार अपने मताधितकार का इस्तेमाल कर पोलिंग बूथ से बाहर आते हैं और इसी दौरान एक बुजुर्ग उनके पास आ जाते हैं और शिकायत करने लगते हैं-'सर आपने जो टॉयलेट बनवाया था वो सड़ गया है तो हमें नया दे दीजिए। मैं मेंटेन कर रहा हूं 3-4 साल से।इस पर अक्षय स्माइल के साथ कहते हैं आप कर रहे हैं तो ठीक है मैं बीएमसी से बात कर लेता हूं और उस पर काम कर लेते हैं।
इसके बाद बुजुर्ग अक्षय कुमार से कहते हैं-'वह लोहे का है और रोज सड़ जाता है पैसा लगाना पड़ता है उसमें। ये सुनकर एक्टर जवाब देते हैं बात कर लेते हैं बीएमसी से उन्हें इस पर ध्यान देना होगा। इस पर बुजुर्ग तपाक से बोल पड़ते हैं 'डिब्बा तो आपको देना होगा। मैं लगा देता हूं।' ये सुनकर अक्षय कहते हैं कि डिब्बा तो मैं दे चुका हूं और बीएमसी ध्यान रखेगी।इस पर बुजुर्ज कहते हैं कि बीएमसी नहीं कुछ करती। ये सब सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसते हैं।
अक्षय कुमार ने मुंबई के जुहू के बीच पर पब्लिक बायो टॉयलेट बनवाए थे लेकिन इनकी हालत अब खस्ता हो चुकी है। वहीं अब इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट में लिखा-'अब पकड़ में आए।' वहीं एक और ने लिखा- 'जब टॉयलेट 2 मूवी आएगी तब ठीक हो जाएगा'