प्रेग्नेंट हैं माही विज, शादी के इतने साल बाद घर में गूंजेंगी किलकारियां
Tuesday, May 14, 2019-03:42 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। हाल ही में माही को लेकर एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो माही विज जल्द ही मां बनने वाली हैं। यही कारण है कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माही सेकेंड ट्रिमेस्टर में हैं।
कपल बेबी को लेकर काफी उत्साहित है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के 8 साल बाद माही विज प्रेग्नेंट है। आपको बता दें जय और माही पहले से दो बच्चों के माता-पिता हैं। उन्होंने एक बेटा और एक बेटी को गोद लिया है।
यह बच्चे जय और माही के साथ नहीं रहते हैं हालांकि यह दोनों बच्चे अपने रियल माता-पिता के साथ रहते हैं। माही और जय उनकी पढ़ाई और जरुरतों का खर्चा उठाते हैं। यह बच्चे जय और माही के केयरटेकर के हैं।
बता दें कि जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने सीक्रेट तरीके से शादी की थी। काम की बात करें तो माही आखिरी बार 'लागी तुझसे लगन' में नजर आई थीं। इस शो में उनके किरदार का नाम नकुशा था। लोगों ने इस सीरियल को काफी पसंद किया था। वहीं जय आखिरी बार 'सबसे बड़ा कलाकार' में नजर आए थे।