मां महिमा संग ''नादानियां'' की स्क्रीनिंग में पहुंची अरियाना पर टिकीं सबकी नजरें,साधना कट देख फैंस को याद आईं आराध्या बच्चन

Thursday, Mar 06, 2025-01:36 PM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों का क्रेज भी आज के दौर में उनके माता-पिता से कम नहीं है। जैसे सितारों की अपनी फैन फॉलोइंग होती है, वैसे ही ये स्टार किड्स भी बचपन से ही सुर्खियों में बने रहते हैं। फैशन के मामले में भी ये किसी से पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड पार्टियों और इवेंट्स में इनका अनोखा अंदाज अक्सर देखने को मिलता है।चाहे तैमूर हो, राहा या आराध्या बच्चन ये सभी अपने ग्लैमरस लुक से महफिल लूट लेते हैं। उनके वीडियो जैसे ही सामने आते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

PunjabKesari

कुछ ऐसा ही बुधवार की रात भी हुआ जब एक स्टार किड ने अपनी क्यूटनेस से सारी लाइमलाइट चुरा ली। यह स्टार किड, जो अपनी मासूमियत और चार्म से लोगों पर जादू कर देती हैं, कोई और नहीं बल्कि महिमा चौधरी की बेटी अरियाना चौधरी हैं। 17 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने लुक और स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया है।

PunjabKesari

अरियाना को कई बार अपनी मां महिमा चौधरी के साथ इवेंट्स में स्पॉट किया गया है लेकिन इस बार वह इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग पर जिसने सबका ध्यान खींचा वह थी महिमा चौधरी की बेटी अरियाना। 17 साल की अरियाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी मां महिमा चौधरी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची हैं। 17 साल की अरियाना अपने खूबसूरत लुक और अपनी मां से मिलती-जुलती शक्ल के लिए जानी जाती हैं।   लोगों को वो आराध्या बच्चन की याद दिलाती हैं।महिमा की बेटी की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या से तुलना होती है। दोनो की कद-काठी और हेयरस्टाइल काफी मिलता-जुलता है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, अरियाना चौधरी, महिमा चौधरी औऱ उनके एक्स-हस्बैंड बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी औऱ 2007 में उन्होंने अपनी बेटी अरियाना का स्वागत किया। साल 2013 में ब़ॉबी मुखर्जी से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अकेले ही अपने बेटे की परवरिश की। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News