पलाश मुच्छल संग शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिकली सामने आईं स्मृति मंधाना, रियल प्यार पर की बात

Friday, Dec 12, 2025-02:50 PM (IST)

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। उनकी बीते 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल संग शादी होनी थी, लेकिन दोनों की शादी ऐन मौके पर आकर टल गई। शादी पोस्टपोन होने का कारण स्मृति के पिता की खराब तबीयत बताया गया। हालांकि, काफी दिनों बाद उन्होंने घोषणा की कि अब उनकी शादी नहीं हो रही। वहीं, पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने के बाद स्मृति पहली बार पब्लिकली सामने आईं हैं और उन्होंने अपने रियल प्यार को लेकर बात की है।

 

स्मृति मंधाना ने हाल ही में एक बयान में कहा, ''खेल को लेकर जो प्यार है तो मुझे नहीं लगता जिंदगी में इससे ज्यादा मुझे कुछ पसंद है। इसलिए जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं या फिर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि मन में कोई और विचार आता है।'' 

इसके अलावा स्मृति ने कहा, ''मैं हमेशा सभी से कहती हूं कि जर्सी पहनने के बाद सारी समस्याओं को एक किनारे रख दें और सिर्फ मैदान पर ध्यान दें क्योंकि आपकी एक जिम्मेदारी है। आप उन दो अरब लोगों में से एक हैं जो कि देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।'' 

 


बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इतना ही नहीं, पलाश ने स्टेडियम में स्मृति को खुले तौर पर शादी के लिए रिंग पहनाकर प्रपोज भी किया था। दोनों की शादी की रस्में 21 नवंबर से शुरू हो चुकी थीं और 23 नवंबर को उनकी शादी होनी थी, लेकिन अचानक शादी टल गई।  


इसके बाद पलाश ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- ''मैंने लाइफ में मूव ऑन करने का फैसला कर लिया है और मेरे पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं, जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है।''
वहीं, स्मृति मंधाना ने अपने पोस्ट लिखा था कि वे निजी स्वभाव की हैं और हमेशा अपनी प्राइवेट लाइफ को निजी ही रखना चाहती थीं, लेकिन अब यह स्पष्ट करना जरूरी हो गया है कि शादी टूट चुकी है। उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें समय दें ताकि वे इस परिस्थिति से निपट सकें और आगे बढ़ सकें।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News