हाथ में मिठाई और चेहरे पर मुस्कान..मां महिमा चौधरी संग एयरपोर्ट स्पाॅट हुई अरियाना ने चुराई लाइलाइट,यूजर्स बोले-ये तो कार्बन काॅपी
Friday, Aug 29, 2025-02:31 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अरियाना मुखर्जी चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। जब भी अरियाना स्पाॅट होती हैं तो लाइमलाइट लूट लेती हैं। गुरुवार को मां-बेटी की जोड़ी मुंबई एयरपोर्ट स्पाॅट हुईं। जैसे ही दोनों अंदर आईं, पपाराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया और फैन्स अपना प्यार नहीं रोक पाए और ऑनलाइन प्यार भरे कमेंट्स की बौछार कर दी।
महिमा और अरियाना ने खुशी-खुशी साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। लुक की बात करें तो महिमा ने शर्ट, जींस और ब्लेज़र में अपना क्लासी लुक बरकरार रखा।
अरियाना ने ब्लैक क्रॉप टॉप और बैगी पैंट के साथ कैज़ुअल लुक चुना। उनकी चमकदार मुस्कान इस मौके का मुख्य आकर्षण बन गई।
एक फैन ने कमेंट किया- वह स्टार किड्स में सबसे प्यारी हैं। एक ने लिखा- अपनी मां की कॉपी बिल्कुल। क यूजर ने तो यहां तक सुझाव दिया- क्या हम उनकी बेटी के साथ परदेस 2 बना सकते हैं?
महिमा की साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी हुई थी। हालांकि बॉबी मुखर्जी से साल 2013 में ही अलग हो चुकी हैं और अपनी बेटी की देखभाल और परवरिश अकेले कर रही हैं।
उन्होंने बॉबी मुखर्जी से तलाक तो नहीं लिया लेकिन दोनों अलग रहते हैं।अपनी बेटी की कस्टडी पाने के लिए इस कपल ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी। हालांकि अंत में अदालत ने महिमा को बेटी की कस्टडी दी थी।