सुनीता आहूजा संग तलाक की चर्चा के बीच पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, निजी ज़िंदगी में चल रहे तूफ़ान से बेपरवाह दिखे एक्टर
Saturday, Aug 23, 2025-11:01 AM (IST)

मुंबई: कुछ टाइम पहले रूमर्स फैले थे कि बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानि एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में अनबन हैं और वे तलाक लेने वाले हैं। हालांकि बाद में गोविंदा के वकील ने कहा था कि हां उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी लेकिन दोनों में फिर सब ठीक हो गया।
सुनीता आहूजा ने भी कई इंटरव्यू में दावा किया कि वे गोविंदा से तलाक नहीं लेंगी।इन सबके बीच एक बार फिर एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। खबरें हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर से तलाक लेने का फैसला किया है।
उन्होंने मुंबई के एक फैमिली कोर्ट मे इसे लेकर अर्जी भी दाखिल की हैं।पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों के बीच बीती रात एक्टर गोविंदा पहली बार पब्लिकली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस विवाद के बावजूद गोविंदा शांत दिखे और एयरपोर्ट पर उन्होंने पैप्स से गर्मजोशी से बातचीत भी की।
लुक की बात करें तो गोविंदा ऑल व्हाटइ लुक में दिखे। उन्होंने व्हाइट ट्राउजर के साथ मैचिंग टी-शर्ट और जैकेट पहना था। डार्क कलर के एविएटर सनग्लासेस, पतली मूंछें और क्लीन-शेव लुक में वे डैशिंग लग रहे थे। वहीं जैसे ही कैमरों ने गोविंदा को घेरा वैसे ही अभिनेता ने भी फोटोग्राफरों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनकी तरफ़ फ्लाइंग किस भी किए। एक्टर के इस अंदाज से साफ दिखा कि वे अपनी निजी ज़िंदगी में चल रहे तूफ़ान से बेपरवाह हैं।
बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी। तलाक की कार्यवाही और फिर से सामने आए इंटरव्यू उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखते हैं।