ऑपरेशन सिंदूरः पाकिस्तान पर हमला होते ही ''सनम तेरी कसम'' फेम मावरा ने इंडिया के खिलाफ उगला जहर, कहा-कठोर निंदा करती हूं
Wednesday, May 07, 2025-05:19 PM (IST)

मुंबई. 'सनम तेरी कसम' से फेमस हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन फिल्म के री-रिलीज होने के बाद फैंस की फेवरेट हिराइनों में से एक बन गईं। लेकिन मावरा को फेम दिलाने वाले इंडिया के लिए उनके दिल में जरा भी प्यार नही। ऐसा तब देखने को मिला जब वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने वतन पाकिस्तान के गुणगान गाती दिखीं। इतना ही नहीं, मावरा इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाती नजर आईं। मावरा ने इस हमले को लेकर इंडिया की बुराई की है और इसको शर्मनाक बताया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मावरा ने पोस्ट करते हुए लिखा- ''पाकिस्तान में इंडिया के इस कायराना हमले की कठोर निंदा करती हूं। मासूम सिविलन्स ने अपनी जिंदगी गंवा दी है। अल्लाह हम सबकी हिफाजत करे। या अल्लाह हो या हाफिजो। पाकिस्तान जिंदाबाद।'' मावरा के इस पोस्ट को
nichelifestyle ने साझा किया है। इस पोस्ट के सामने आते ही इंडिया के लोग उनकी कड़ी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल, मावरा होकेन इंडिया में पूरी तरह से बैन हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इंडिया में बंद कर दिया गया है।