मलाइका अरोड़ा के ये ब्लाउज लुक्स सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड, आपकी भी होंगे फेवरेट!
Saturday, Oct 04, 2025-06:01 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा सिर्फ अपनी फिटनेस ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। 50 की उम्र में भी वो जिस तरह से ट्रेडिशनल और फ्यूजन आउटफिट्स को कैरी करती हैं, वह किसी फैशन आइकन से कम नहीं। इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी अपने एथनिक लुक को नया ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो मलाइका के ये ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं। आइए डालते हैं नजर उनके कुछ बेहतरीन लुक्स पर जो हर किसी को बना सकते हैं दीवाना:
50 की उम्र में भी वो जिस तरह से ट्रेडिशनल और फ्यूजन आउटफिट्स को कैरी करती हैं, वह किसी फैशन आइकन से कम नहीं । ब्लैक नेट साड़ी में मलाइका ने मोनोक्रोम स्टाइल ब्लाउज के साथ ग्लैमरस लुक पेश किया। यह आउटफिट इवेनिंग फंक्शन या फेस्टिव पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
मलाइका का यह मिनिमल लेकिन रॉयल लुक चर्चा में रहा। सिंपल व्हाइट साड़ी को उन्होंने पर्ल वर्क ब्लाउज और फेदर डीटेल केप के साथ पहना, जो हर फैशन फैन के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
एक वायरल तस्वीर में मलाइका ने मेटैलिक फिनिश वाली सिल्वर साड़ी को क्रिस्टल वर्क वाले डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया। इस लुक में एक मॉडर्न टच और ग्लैमर का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिला।
तरुण तहिलियानी की डिज़ाइन की गई गोल्डन प्री-ड्रेप्ड साड़ी को मलाइका ने एक हेवी एम्बेलिश्ड जैकेट स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया। यह लुक ट्रेडिशनल के साथ एक्सपेरिमेंटल ट्विस्ट को दर्शाता है।
पिस्ता रंग की साड़ी के साथ सफेद रंग का मिरर वर्क ब्लाउज मलाइका के ग्रेस और स्टाइल का शानदार उदाहरण है। ब्लाउज में लगे पर्ल टेस्सल्स ने पूरे आउटफिट को रॉयल फील दिया। इस तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा की ब्यूटी देख उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है। ये तस्वीरें उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं और खूब पसंद की जा रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की साड़ी पहन सोशल मीडिया पर मचाई धूम, शिखर परहिया के साथ खास पिक्स
