अंकिता लोखंडे की बहन का रैंप वॉक सोशल मीडिया पर छाया, फैशन की चर्चाएं शुरू
Tuesday, Sep 23, 2025-04:31 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की छोटी बहन आशिता साहू ने हाल ही में ग्लोबल इंडिया कॉउचर वीक के मंच पर शानदार रैंप वॉक किया। आशिता के इस परफॉर्मेंस ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि उनके फैशन और कॉन्फिडेंस के अंदाज को देखकर फैंस ने उनकी तुलना बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और फैशन आइकन प्रियंका चोपड़ा से करने लगे।
आशिता के रैंप वॉक पर फैन्स की जमकर तारीफ
आशिता का चलने का स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और पोज देने का अंदाज बेहद प्रोफेशनल और स्टाइलिश था। उनके इस अंदाज को देखकर फैंस का कहना था कि वे बिल्कुल उसी आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चल रही थीं, जैसे कि प्रियंका चोपड़ा ने कई फैशन शो में दिखाया है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा और तेजी से वायरल हो रहा है।
अंकिता ने बहन की दिल से तारीफ
अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन आशिता का रैंप वॉक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें खास मैसेज दिया। अंकिता ने अपनी पोस्ट में भावुक होकर लिखा कि आशिता उनके लिए केवल बहन नहीं, बल्कि एक प्यारी इंसान हैं जिनका पालन-पोषण और मार्गदर्शन करने का अनुभव उन्हें हमेशा खास रहा। उन्होंने बताया कि कैसे बचपन से लेकर अब तक आशिता ने उन्हें प्रेरित किया है। अंकिता ने लिखा, "आशिता, तुम मेरी बहन नहीं, मेरी प्यारी हो। मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, डायपर बदले, और बड़ा होते देखा। मुझे हमेशा लगता है जैसे मेरा एक हिस्सा तुम्हें पाल रहा है, तुम्हारा मार्गदर्शन कर रहा है। मुझे तुमने हमेशा अपना आदर्श माना, लेकिन आज जब मैं तुम्हें देखती हूं, तो उल्टा महसूस करती हूं, अब तुम मुझे प्रेरित करती हो।"
अपनी ताकत और पहचान पर गर्व
अंकिता ने यह भी बताया कि कैसे आशिता ने अपनी मेहनत और खुद की ताकत से अपने कदम बनाए। उन्होंने कहा कि वे हमेशा कहती थीं कि अपने नाम से फायदा उठाओ, लेकिन आशिता ने कभी ऐसा नहीं किया। अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा, "सबसे ज्यादा गर्व मुझे इस बात पर होता है कि ये सब तुमने अपने दम पर किया है। तुम हमेशा कहती थीं कि लोग तुम्हें तुम्हारी असली पहचान से जानें, और तुमने ये साबित कर दिखाया।"
प्यार भरा संदेश
अंकिता ने अपनी पोस्ट को इस खूबसूरत बात के साथ खत्म किया, "आशिता, तुम मेरा गर्व हो, मेरी ताकत हो। चाहे तुम कितनी भी ऊंची उड़ान भरो, ये याद रखना कि मैं हमेशा तुम्हारा उत्साह बढ़ाऊंगी। मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगी कि तुम मेरी बहन हो।"