जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की साड़ी पहन सोशल मीडिया पर मचाई धूम, शिखर परहिया के साथ खास पिक्स

Tuesday, Sep 23, 2025-12:02 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी गई फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर पर अभिनेत्री जान्हवी कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर जान्हवी अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी की साड़ी में नजर आईं, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। जान्हवी ने इस एथनिक लुक को बेहद खूबसूरती से कैरी किया, जो उनके मां के यादगार अंदाज को ताजा कर गया।

जान्हवी कपूर का एथनिक अंदाज, मां की साड़ी ने बढ़ाई महफिल की शोभा
‘होमबाउंड’ के प्रीमियर इवेंट में जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की वही रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनी, जिसे श्रीदेवी ने पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी में पहना था। जान्हवी ने इसे ब्लैक ब्लाउज और सिंपल लेकिन स्टाइलिश जूलरी के साथ पेयर किया। उनके गले में एक सुंदर चोकर इस लुक को परफेक्ट बना रहा था। इस साड़ी में जान्हवी की खूबसूरती ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

‘होमबाउंड’ प्रीमियर में दिखा सितारों का जलवा
मुंबई में आयोजित इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े नाम मौजूद थे, जिनमें करण जौहर, फराह खान समेत कई मशहूर चेहरे शामिल थे। जब जान्हवी इस इवेंट में पहुंची तो उनकी एंट्री पर सभी की नजरें ठहर गईं। इस मौके पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शिखर परहिया के परिवार के साथ भी कई तस्वीरें क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर छाई जान्हवी की ये तस्वीरें
जान्हवी कपूर की मां श्रीदेवी की साड़ी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। फैंस और फॉलोअर्स कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते हुए देखे जा रहे हैं। कई लोग जान्हवी के इस लुक को उनकी मां की याद दिलाने वाला बताते हुए भावुक हो गए हैं। इस खास लुक ने जान्हवी को एक बार फिर से लोगों के दिलों के करीब ला दिया है।

यादों में जिंदा हैं श्रीदेवी के सुर और अंदाज
जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की साड़ी पहनकर सिर्फ फैशन ही नहीं, बल्कि एक भावुक संदेश भी दिया है कि उनकी मां की यादें हमेशा उनके साथ हैं। श्रीदेवी के अदाकारी और स्टाइल को जान्हवी ने खूबसूरती से आगे बढ़ाया है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News