पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत नीरज चोपड़ा ने फिर बढ़ाया देश का मान, रकुल से लेकर मलाइका तक ने दी बधाई
Friday, Aug 09, 2024-12:01 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रौशन कर दिया है। उन्होंने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम देशसावियों का सीना गर्व से चौड़ा किया है। उनकी इस जीत पर बॉलीवुड खुशी से झूम उठा है। विक्की कौशल से लेकर रकुल प्रीत सहित कई सितारों ने नीरज चोपड़ा को इस जीत के लिए बधाई दी है।
विक्की कौशल नीरज ने अपने इंस्टा की स्टोरी पर राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए नीरज की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस, आप हमें हमेशा गौरवान्वित करते हैं भाई!!! नीरज चोपड़ा "
आर माधवन ने स्कोरकार्ड का स्क्रीनशॉट शेयर कर पाकिस्तान के अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "क्या शानदार मैच है, ओलंपिक रिकॉर्ड के लिए बधाई अरशद नदीम और रजत पदक नीरज चोपड़ा, दोस्तों, स्पोर्ट आज जीता है।"
रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "वाह! नीरज, आपने इसे फिर से किया है! अपना दूसरा ओलंपिक पदक हासिल करने पर बधाई! भारत गर्व से झूम रहा है!"
मलाइका अरोड़ा ने नीरज की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “मेरे भारत के लिए कितना गर्व का क्षण है। नीरज चोपड़ा भी इसे लाइव देखिये।”
ऐसे की कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नीरज चोपड़ा को दूसरा ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने के लिए बधाइयां दीं।