Salman Khan की हत्या की साजिश में ''मामा'' का हाथ, पुलिस ने चार्जशीट में किया खुलासा
Saturday, Aug 03, 2024-04:10 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन उनके लिए चिंताजनक खबरें भी सामने आ रही हैं। काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार खतरा उत्पन्न हो रहा है। लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी कई बार सलमान खान की जान को निशाना बना चुके हैं।
बता दें, कुछ महीने पहले, दो बाइक सवारों ने उनके घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की थी, जिससे अभिनेता काफी डर गए थे। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, और चार्जशीट में खुलासा हुआ था कि बिश्नोई गैंग ने सलमान की हत्या के लिए 20 लाख रुपये में 6 हमलावरों को नियुक्त किया था। अब हाउस फायरिंग केस में एक नया मोड़ आया है। पुलिस की चार्जशीट में मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदरा, सोनू, विक्की कुमार गुप्ता के साथ ही एक संदिग्ध 'मामा' का भी नाम आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक 9 मिनट की कॉल ट्रांसक्रिप्ट साझा की है, जिसमें अनमोल और विक्की बार-बार 'मामा' का जिक्र कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब इस 'मामा' की तलाश में जुट गई है। मामा किसी शूटर्स का हैंडलर है और लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल ने उसे सलमान खान पर हमला करने के लिए शूटर्स की भर्ती करने का काम सौंपा था। वह पुलिस अब मामा को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस पर सलमान खान का बयान भी सामने आ चुका है। एक्टर ने पिछले दिनों एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था, 'मेरा मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से उस समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया, जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे। वे मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की योजना बना रहे थे।' वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।