बिकिनी पहन रेत में लेट हॉट जलवे बिखेर रही हैं मंदिरा बेदी
Thursday, Jan 04, 2018-03:14 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस और डिजाइनर मंदिरा बेदी अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं। यही वजह है कि 45 साल की उम्र में भी वो काफी फिट हैं। फिलहाल वह फैमिली के साथ थाईलैंड में मस्ती कर रही हैं। इस बार भी स्वीमिंग पूल को लेकर ही मंदिरा चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक अलग अंदाज में ही अपना नया रूप अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया है।
बता दें मंदिरा हाल में फैमिली के साथ फुरेट गईं हैं। जहां उन्होंने फैमिली के साथ बिताए खूबसूरत वक्त की तस्वीरों को शेयर किया है। लंबे समय से भारत के छोटे-बड़े पर्दों पर लगातार दिखते रहने वाली मंदिरा 45 साल की हैं।लेकिन उनकी ये तस्वीरें देखकर शायद ही आप उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाएंगे।
स्विमिंग के अलावा आप मंदिर की इंस्टाग्राम टाइमलाइन को एक्सरसाइज़ की तस्वीरों से भी पटा पाएंगे। सोशल मीडिया पर मंदिरा काफी एक्टिव रहती है और उनकी तस्वीरों को बहुत पंसद भी किया जाता है।