पत्नी संग एंकर मनीष पॉल की रोमांटिक डिनर डेट,वन पीस ड्रेस में दिखी संयुक्ता
Sunday, Jul 14, 2019-12:16 PM (IST)

मुंबई: एक्टर मनीष पाॅल अपनी एक्टिंग और होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं। मनीष अक्सर बॉलीवुड के सभी बड़े अवॉर्ड शो को होस्ट करते और अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाते नजर आते हैं। मनीष बॉलीवुड में लगभग सभी के काफी चहेते हैं।
बीती रात मनीष पॉल पत्नी संयुक्ता के साथ डिनर डेट पर स्पाॅट हुए। इस दौरान मनीष ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर में कूल लुक में दिखे।
वहीं संयुक्ता प्रिंटिड वन पीस ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज में दिखीं। मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रही है।
तस्वीरों में कपल की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली। कपल ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए।
मनीष-संयुक्ता की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि मनीष ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त संयुक्ता से शादी रचाई थी। इस कपल के बच्चे हैं। मनीष की बेटी का नाम शायसा पाॅल और बेटे का नाम युवान पाॅल है।