क्रिकेट के जरिए मनीष पॉल ने बेटे युवन्न के साथ रिश्ते को बनाया और खास
Monday, Aug 11, 2025-05:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरदम चर्चा में रहने वाले मनीष पॉल एक बार फिर दिल जीत रहे हैं—इस बार अपने ऑन-स्क्रीन करिश्मे से नहीं, बल्कि एक स्नेही पिता के रूप में अपनी असल जिंदगी की झलक दिखाकर। अभिनेता ने अपने बेटे युवन्न के साथ क्रिकेट खेलते हुए कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों का दिल को छू लेने वाला बॉन्डिंग मोमेंट नजर आ रहा है।
आज के समय में जब बच्चे गैजेट्स में खोए रहते हैं, मनीष का संदेश साफ और गूंजता हुआ था—असली जुड़ाव स्क्रीन पर नहीं, बल्कि साझा अनुभवों से बनता है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा—
“सबसे अच्छा अहसास!!
न आईपैड
न प्ले-स्टेशन
न टीवी
एक घंटा सिर्फ और सिर्फ खेल!!
अपने सबसे अच्छे पार्टनर के साथ!
इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
बस एक सलाह: जितना हो सके अपने बच्चों के साथ समय बिताएं।
खेलें—स्पोर्ट्स, बोर्ड गेम्स।
उन्हें सिखाएं जीतना और हार को अपनाकर आगे बढ़ना!
7 बार गिरो, 8वीं बार उठो!!!
यकीन मानिए, इससे बेहतर कुछ नहीं!!!
धन्यवाद @fightorsports @kunalspartan शानदार किट्स के लिए!!
#mp #son #life #blessed #kids #famjam #🧿 #yuvannpaul”
अभिनेता ने इस पोस्ट के जरिए माता-पिता को अपने बच्चों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उनकी सलाह दिल को छूने वाली होने के साथ-साथ बेहद व्यावहारिक भी थी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि धैर्य, टीमवर्क और खेल भावना जैसे जीवन के अहम सबक भी सिखाते हैं।
इस बीच, मनीष पॉल जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगे।