First Holi: बिटिया मतारा संग मसाबा की 'फूलों वाली होली',फैंस संग शेयर की प्यारी तस्वीरें
Saturday, Mar 15, 2025-12:05 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन स्टार्स की होली इस साल कई मायनों में खास रही। एक ओर जहां सितारों ने रंगों की मस्ती में डुबकी लगाई।वहीं कुछ स्टार्स की उनके बच्चों संग ये पहली होली थी। इस लिस्ट में नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का नाम भी शामिल है। घर में बेटी के आने से उनकी जिंदगी में खुशियों के रंग जुड़ गए हैं। होली पर उन्होंने बेटी के साथ पहली होली खास अंदाज में मनाई।उन्होंने अपनी नन्ही सी बेटी मतारा की पहली 'फूलों वाली होली' की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की।
मसाबा ने जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वह अपनी बेटी के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं। हालांकि तस्वीर में बेबी गर्ल का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। मसाबा ने पोस्ट के साथ लिखा है, 'मातारा की पहली होली फूलों वाली'। आगे लिखा है- 'कढ़ी चावल, आलू भिंडी, चने और मिर्च का अचार। आप सभी को होली की शुभकामनाएं। आज कम से कम तीन प्लेट चाट जरूर खाएं'।
बता दें कि मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने 11 अक्तूबर 2024 को बेटी का स्वागत किया। मसाबा ने अपनी बिटिया का नाम मातारा रखा है। यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान पर आधारित है।
गौरतलब है कि मसाबा, नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। मसाबा ने साल 2015 में निर्माता मधु मंटेना से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। साल 2018 में मसाबा और मधु मंटेना का तलाक का हो गया। इसके बाद मसाबा ने 27 जनवरी 2023 को सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई।