बेटी के जन्म के सिर्फ 7 महीनों बाद मेगन फॉक्स ने दिखाई जबरदस्त फिगर, बोल्ड लुक से सबको किया इम्प्रेस

Sunday, Oct 26, 2025-05:50 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस मेगन फॉक्स ने करीब 7 महीने पहले एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है और कुछ ही महीनों में एक्ट्रेस ने अपना फिगर पहले जैसा मेंटेन कर लिया है। जी हां, मेगन ने अपने बेबी के जन्म के महज सात महीने बाद ही अपना शानदार और आकर्षक फिगर दिखाया। एक्ट्रेस को हाल ही में लॉस एंजेलेस में एक कार्यक्रम से बाहर निकलते हुए देखा गया, जहां उनके कमाल का लुक देखने को मिला। उनकी इन तस्वीरों की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मेगन ने इस अवसर पर न्यूड कलर की ड्रेस पहनी, जिसमें कॉर्सेट स्टाइल का टॉप और कमर के आसपास रिच्ड फैब्रिक वाली स्कर्ट शामिल थी।

PunjabKesari

ड्रेस की दाहिनी तरफ एक लंबी स्लिट थी, जिसने इसे और भी आकर्षक बनाया। कॉर्सेट टॉप पर लाल रंग की स्ट्रिप्स और स्कर्ट पर बिखरे हुए लाल मोतियों के डिटेल्स ने ड्रेस को और रंगीन और स्टाइलिश लुक दिया।

PunjabKesari

इस लुक के साथ मेगन ने अपने फैशन और स्टाइल का एक बार फिर से सबूत पेश किया, और यह दिखाया कि मां बनने के बाद भी वह अपनी फिटनेस और ग्लैमरस स्टाइल को बखूबी मेंटेन कर रही हैं।

PunjabKesari

 

बता दें, ट्रांसफॉर्मर्स की स्टार ने इस साल मार्च में अपनी बेटी सागा ब्लेड का स्वागत किया, जो उनके और मशीन गन केली के बच्चे हैं। इसके अलावा मेगन पूर्व पति ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के साथ अपने तीन बच्चों  नोआ (13), बोधी (11) और जर्नी (9) की भी मां हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News