नाॅटेड टाॅप...प्लाजो पैंट में टीवी की  ''शेष नागिन'' का का ग्लैमरस अंदाज, मीडिया को महक चहल ने यूं दी Flying Kiss

Sunday, Feb 27, 2022-12:20 PM (IST)

मुंबई 'बिग बाॅस' फेम महक चहल इन दिनों नागिन 6 में नजर आ रही हैं। शो में वह शेष नागिन का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में महक चहल को नागिन 6 के सेट के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला।

PunjabKesari

महक चहल ब्लैक एंड व्हाइट नाॅटेड टाॅप और मैचिंग प्लाजो पैंट में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया था। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने हाफ बालों की पोनी बनाई थी।

PunjabKesari

नागिन 6 के सेट के पास महक  ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। कुछ तस्वीरों में वह मीडिया को फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

नागिन 6 में जल्द ही फैंस को नया मोड़ देखने को मिलेगा जब नागरानी की शो में एंट्री होगी। ये नागरानी कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश हैं।

PunjabKesari

वहीं शेष नागिन (महक चहल) अब तक पहले असुर को मार चुकी है। अब वह दूसरे असुर की तलाश कर रही है जो कि ऋषभ नहीं बल्कि उसके पिता है जो देश से गद्दारी कर रहा है।

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News