पत्नी अंकिता संग मिलिंद ने PETA इंडिया के लिए करवाया फोटोशूट, लिपलॉक करते हुए की तस्वीर वायरल

Saturday, Mar 20, 2021-11:17 AM (IST)

मुंबई. एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंक‍िता कोंवर की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों अपने फिटनेस गोल्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में मिलिंद और अंकिता ने एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीर मिलिंद ने और वीडियो अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari
मिलिंद और अंकिता ने पेटा इंडिया के लिए फोटोशूट करवाया है। मिलिंद द्वारा शेयर तस्वीर में एक्टर पति अंकिता को किस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा- 'वीगन फैशन- पार्ट 2'।

PunjabKesari

वहीं अंकिता द्वारा शेयर वीडियो में दोनों फोटोशूट करवाते हुए दिखाई दे रहे है। मिलिंद और अंकिता अलग-अलग कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- 'नया कैंपेन!!!' मेरा वीगन फैशन फोटोशूट PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) इंड‍िया के लिए है। कपल का किलर अंदाज आग लगा रहा है। फैंस इस तस्वीर और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Konwar (@ankita_earthy)

बता दें FDCI x लैक्मे फैशन वीक ने PETA इंड‍िया के साथ कोलाबोरेट किया है, जिसके तहत फैशन वीक में लेदर-फ्री फैशन को प्रमोट किया गया। मिलिंद और अंकिता ने फोटोशूट के जरिए वीगन फैशन अपनाने का मैसेज दिया है। अंकिता ने वीगन फैशन को प्रमोट करते हुए कहा- PETA इंड‍िया का वीगन फैशन लुक बुक, यह मैसेज देता है कि कैसे बिना जानवरों को मारे भी आप एक बेहतरीन लुक कैरी कर सकते हैं।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News