''तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, मेरा सहारा..सालगिरह पर अनिल कपूर ने पत्नी के नाम किया पोस्ट, खास दिन पर एक्टर को खली मां की कमी

Monday, May 19, 2025-01:51 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनिल कपूर की आज सालगिरह है। अनिल को सुनीता आहुजा संग शादी के 41 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए बेहद खास पोस्ट शेयर किया, लेकिन इस अवसर पर एक्टर को अपनी मां की कमी भी बहुत खल रही है, जिसका दर्द उनके पोस्ट में भी छलका है। तो आइए डालते हैं एक नजर अनिल कपूर के एनिवर्सरी पोस्ट पर..
 SaveClip


अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी सुनीता आहुजा संग कई फोटोज शेयर कीं और लिखा, 'हमारी शादी को 41 साल हो गए हैं और हम साथ में 52 साल से हैं, और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार महसूस न करूं। शुरू से ही तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं रहीं, तुम मेरा सहारा रहीं, हमेशा मेरे साथ रहीं, और जीवन के हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रहीं।'


View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

उन्होंने आगे लिखा, 'तुम मेरी मां के लिए उस तरह से हमेशा मौजूद रहीं, जैसा मैं कभी नहीं हो सका, तुमने उनका ध्यान रखा, उनके साथ खड़ी रहीं, और उन्हें अपनी मां की तरह प्यार किया। खासकर तब, जब मैं अपने काम में बिजी रहता था और ज्यादातर समय घर से बाहर रहता था। मैं नहीं जानता कि तुम्हारे बिना मैं ये सब कैसे कर पाता। काश आज मां हमारे साथ होती और हमें हमारी 41वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं देतीं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जहां कहीं भी वे हैं, हमें देखकर बहुत गर्व महसूस कर रही होंगी, हमारे रिश्ते पर और उस जीवन पर जो हमने मिलकर बनाया है।'

SaveClip

अनिल कपूर ने आखिर में अपने पोस्ट में लिखा, 'तुम्हारा धन्यवाद कि तुम मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी हमसफर... मेरा सब कुछ बनी रहीं। अब तक की हमारी जो भी यात्रा रही है, उस पर खुशी है और आगे आने वाले सारे खूबसूरत सालों का भी इंतजार है। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं, सोनू, शादी की सालगिरह मुबारक हो, माई लव।' एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर कमेंट कर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।

 


बता दें, अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई को 90 की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News