आयरनमैन पूरा करने वाली पहली असमिया महिला बनीं मिलिंद सोमन की वाइफ तो खुशी से फूले नहीं समाए एक्टर, बोले-मुझे तुम पर गर्व है
Wednesday, Oct 08, 2025-04:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के फिटनेस आइकॉन और एक्टर मिलिंद सोमन की तरह उनकी पत्नी भी काफी टैलेंटड है। हाल ही में मिलिंद की वाइफ अंकिता कोंवर ने एस्टोनिया में आयोजित आयरनमैन ट्रायथलॉन में भाग लिया और इसे पूरा कर इतिहास रच दिया। इस आयोजन में उन्होंने पहली असमिया महिला के तौर पर फुल आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा किया। ऐसे में पत्नी की इस जीत से मिलिंद की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अंकिता की कुछ तस्वीरें शेयर कर उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया है।
मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अंकिता की शानदार उपलब्धि की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और लिखा, "अंकिता, तुम आयरनमैन हो। मुझे तुम पर गर्व है। यह तुम्हारा पहला फुल आयरनमैन था और तुमने इसे शानदार तरीके से पूरा किया। तुम पहली असमिया महिला हो, जिसने यह उपलब्धि हासिल की। वाह! हमने इसे साथ में किया, और मेरा दूसरा आयरनमैन भी 10 साल बाद पहले से तेज रहा।"
अंकिता का रिप्लाई
मिलिंद की तारीफों भरी पोस्ट पर अंकिता ने प्यार भरे अंदाज में जवाब दिया और लिखा, "तुम बहुत प्रेरणादायक हो, मेरे प्यार! दुनिया के सबसे अच्छे साथी होने के लिए शुक्रिया।"
बता दें, मिलिंद और अंकिता ने अप्रैल 2018 में अलीबाग में शादी की थी। कपल की एथलेटिक यात्रा की बात करें तो इससे पहले दोनों ने एस्टोनिया में हाफ आयरनमैन ट्रायथलॉन भी पूरा किया था, जिसमें 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21 किमी दौड़ शामिल थी। इस हाफ आयरनमैन को अंकिता ने 7 घंटे 5 मिनट में समाप्त किया, जबकि मिलिंद ने अंतिम चरण में दौड़ पूरी की।