''अयोध्या की रामलीला'' में मां सीता बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका, खुशी जाहिर कर बोलीं-एक अद्भुत अनुभव है
Thursday, Sep 25, 2025-04:10 PM (IST)

मुंबई. देश में इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है और इसके साथ ही लोग रामलीला देखने को काफी उत्साहित रहते हैं। देश में कई ऐसी रामलीलाएं हैं, जहां फेमस सेलिब्रेटी रामायण के किरदारों का रोल प्ले करते हैं। वहीं, अब ‘अयोध्या की रामलीला’ में कई मशहूर फिल्मी सितारे नजर आ रहे हैं। इसमें मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा ने माता सीता का किरदार निभाया है, जबकि पुनीत इस्सर भगवान परशुराम के रोल में हैं। इन कलाकारों ने अब अपने-अपने किरदारों और अनुभवों को शेयर किया है।
मिस यूनिवर्स इंडिया, मनिका विश्वकर्मा, जो 'अयोध्या की रामलीला' में मां सीता की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने ANI से बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने पहली बार अभिनय किया है और वह भी इतने प्रतिष्ठित मंच पर। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या आना एक अद्भुत अनुभव है। मैं जल्द ही प्रभु राम के दर्शन करूंगी।'
#WATCH | Ayodhya, UP | Miss Universe India, Manika Vishwakarma, who played the role of Maa Sita in the Ayodhya Ki Ram Leela, says, "I am feeling very good as I performed acting for the first time and it was at this prestigious stage. It is a wonderful experience to visit Ayodhya,… pic.twitter.com/DW5opivfiF
— ANI (@ANI) September 24, 2025
वहीं, अयोध्या की रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभा रहे एक्टर राहुल भूचर ने ANI से कहा, '18-20 करोड़ लोग अपने घरों से टेलीविजन पर रामलीला देख रहे होंगे। मैं मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा का स्वागत करता हूं, जिन्होंने आज अपनी शुरुआत की, हम सभी को अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद लेना चाहिए।''अयोध्या की रामलीला' में कई फिल्मी सितारों ने अहम भूमिका निभाई है। मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा ने माता सीता का किरदार, तो वहीं पुनीत इस्सर ने भगवान परशुराम का किरदार निभाया है। अब इन सितारों ने अपने किरदारों को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है।
जबकि भगवान परशुराम की भूमिका निभा रहे पुनीत इस्सर ने बातचीत के दौरान कहा, 'मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे भगवान परशुराम का किरदार निभाने का मौका दिया। सनातन धर्म की सेवा में ये मेरा छोटा सा योगदान है।'