वो सच में बहुत गुस्सैल हैं, उन्होंने मुझे कई बार पीटा..जया बच्चन को लेकर भोजपुरी एक्टर की सीधी बात

Thursday, Sep 25, 2025-04:41 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन वो अपने गुस्सैल रवैये और बेबाक अंदाज को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। उन्हें कई बार फैंस और पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया है. इसी बीच हाल ही में मशहूर भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जया के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और बताया कि उन्हें बहुत गुस्सा आता है।

 

हालिया एक इंटरव्यू में निरहुआ ने बताया कि एक बार सेट पर जया बच्चन इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने निरहुआ को मारने के लिए छड़ी उठा ली थी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा बहुत गुस्से में रहती हैं।

PunjabKesari

 

निरहुआ ने भोजपुरी फिल्म गंगा देवी में जया बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे। जया और अमिताभ रील लाइफ में निरहुआ के माता-पिता बने थे और अभिनेता ने एक ऐसे पति का किरदार निभाया था जो अपनी पत्नी को पीटता है। इस फिल्म से जुड़े किस्से को याद करते हुए एक्टर ने कहा- "जब मैंने पहली बार यह सुना कि मुझे अमिताभ बच्चन और जया जी के साथ स्क्रीन शेयर करनी है, तो मैं हैरान रह गया। वे मेरे लिए भगवान जैसे हैं। जब मैंने उन्हें अपनी आंखों के सामने देखा तो मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं। उन्होंने मजाक करना शुरू किया, मेरे गीतों के बारे में बात की, हंसने लगे। उन्होंने माहौल को पूरी तरह बदल दिया। यह किसी जादू जैसा था। वह बहुत महान व्यक्ति हैं।"


वहीं, जया बच्चन के बारे में निरहुआ ने कहा, "वह दिखावा नहीं करती थीं। वह सचमुच मुझे मारती थीं। उन्होंने मुझे जोर से मारा। वह बहुत गुस्सैल हैं। उन्होंने मुझे कई बार मारा। मैंने उनसे कहा, ‘जया जी, आप सच में मुझे मार रही हैं’ और उन्होंने जवाब दिया, ‘तो फिर तुमने मेरी बहू को क्यों मारा?’ मैंने कहा, ‘वह तो सिर्फ नाटक था, लेकिन आपने मुझे सच में मारा। शायद यह गलती से हुआ था, लेकिन हां मुझे बुरा लगा। फिर भी मैंने इसे प्रसाद (एक आशीर्वाद) के रूप में लिया। आखिर इस दुनिया में कितने लोगों को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों के साथ काम करने का मौका मिलता है?"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News