रेड वैलवेट गाउन...काला चश्मा लैक्मे फैशन वीक में छाया मिस यूनिवर्स हरनाज का बोल्ड अंदाज,डीपनेक ड्रेस में साफ दिखे क्लीवेज
Sunday, Mar 27, 2022-08:37 AM (IST)

मुंबई: मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू इस समय हर जगह छाई हुई हैं। हरनाज आए दिन किसी ना किसी प्रोग्राम में जाती हैं और वहां की शान बढ़ा देती हैं। हाल में हरनाज दिल्ली में हो रहे लैक्मे फैशन वीक और FDCI फैशन वीक में पहुंची। हरनाज ने यहां अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे। हरनाज Shivan & Narresh के कलेक्शन की शो स्टोपर बनीं। मिस यूनिवर्स का रौप पर एकदम बोल्ड अंदाज देखने को मिला।
लुक की बात करें तो हरनाज रेड कलर वेलवेट हॉल्टर-नेक गाउन में कहर ढा रही थीं। इस ड्रेस की नेकलाइन डीप थी जिसमें उनके क्लीवेज दिख रहे थे।
हरनाज ने मिनिमल मेकअप,ओपन हेयर्स से लुक को कंप्लीट किया। गोरे मुखड़े पर काला लगा काला चश्मा उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे।
रैंप पर हरनाज ने बड़े की काॅन्फिडेंस से वाॅक की। हरनाज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता था। 22 वर्षीय हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और उन्होंने पहली बार टाइम्स फ्रेश फेस 2017 का अवार्ड जीता था
काम की बात करें तो हरनाज जल्द ही रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में आने वाली हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें हरनाज ग्रैंड एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं।