मिथुन दा की ये स्टाइलिश बेटी जल्द ले सकती हैं बॉलीवुड में एंट्री, देखें तस्वीरें

Sunday, Mar 05, 2017-10:56 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती हिंंदी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली फिल्मों के भी स्टार हैं। उन्होंने'जोले जोंगले' और 'बंसरी' जैसी बंगाली फिल्म में काम किया हैं। मिथुन जल्द ही बांग्लादेशी फिल्म 'हसन राजा' में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरैक्टर ब्रिटिश-बंगाली फिल्ममेकर राहुल अमीन हैं। फिल्म में मिथुन के अलावा राइमा सेन भी नजर आएंगी। वैसे, मिथुन जहां अभी फिल्में कर रहे हैं वहीं उनकी बेटी दिशानी भी जल्द बॉलीवुड में नजर आ सकती हैं। दिशानी फिलहाल न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई कर रही हैं। 

मिथुन दा की पहचान एक स्टार होने के साथ-साथ सोशलाइट, बिजनेसमैन और राज्यसभा सदस्य के रूप में भी है। वह दो बार फिल्मफेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके। 

बता दें कि दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दिशानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ है वे बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश स्टार डॉटर्स में से एक हैं। उनका इंस्टाग्राम फ्रैंड्स और फन एक्टिविटी से भरा हुआ है। दिशानी अपने पेट्स से भी बेहद प्यार करती हैं। वो अक्सर पालतू जानवरों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News