‘हमारा रिश्ता एक जैसा…’ भाई अमाल संग मतभेद की खबरों पर बोले अरमान मलिक, फैंस के बीच किया ये ऐलान

Wednesday, May 14, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने अपनी आने वाली नई म्यूजिक एल्बम का ऐलान करते हुए बताया कि वह एक सोलो सिंगल लेकर आ रहे हैं, जिसे उनके छोटे भाई अमाल मलिक ने कंपोज किया है। यह घोषणा सिर्फ उनके म्यूजिक को लेकर नहीं थी, बल्कि इसके जरिए उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों भाइयों के रिश्ते में खटास आ गई है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान ने कहा- "मैंने एक सिंगल गाया है, जिसे अमाल ने कंपोज किया है। इसका नाम ‘संभावित बीबी’ है। यह एक हिंदी-पंजाबी गाना है और इसे अगले एक या दो महीनों में रिलीज करने की योजना है।"

इस गाने के जरिए दोनों भाइयों ने फिर से एक साथ काम किया है, जिससे यह भी स्पष्ट हो गया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है।

भाईचारे को लेकर अरमान मलिक की सफाई
अरमान मलिक ने स्पष्ट किया कि उनका और अमाल का रिश्ता बिल्कुल पहले जैसा ही है। उन्होंने कहा- "हमारा रिश्ता हमेशा एक जैसा रहा है और ऐसा ही रहेगा। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं और बहुत करीबी हैं।"

 

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर लोग जो भी अटकलें लगाते हैं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो सोशल मीडिया पर कही बातों को लेकर परेशान होता है। मुझे बस इस बात की परवाह है कि मेरा भाई मेरे बारे में क्या सोचता है और मैं उसके बारे में क्या सोचता हूं। हमारा रिश्ता बहुत सुलझा हुआ है और उसमें कोई बदलाव नहीं आ सकता।

सोशल मीडिया पर भी दी प्रतिक्रिया
अरमान ने सोशल मीडिया पर भी यह साफ किया कि उनके और अमाल के बीच किसी प्रकार की कोई खटास नहीं है। उन्होंने लिखा कि लोग अफवाहें फैलाते हैं, लेकिन हकीकत यही है कि उनके रिश्ते में कोई समस्या नहीं है।

क्या था मामला?
 
पिछले दिनों अमाल मलिक ने उस वक्त सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया था कि मुझे कई सालों से यह महसूस करवाया गया कि मैं अपनी मेहनत के बावजूद अपनों को सुरक्षित और बेहतर जिंदगी देने में असफल रहा हूं। अब मैं अपने परिवार के साथ सिर्फ पेशेवर रिश्ते रखूंगा।" इस बयान से उनके फैंस और इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। लोग यह मानने लगे कि शायद अमाल और अरमान के बीच भी कुछ खटास आ गई है, क्योंकि अरमान ने इस पूरे मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News