''कुछ ही क्षणों में कई जानें चली गईं..आंध्र प्रदेश बस हादसे से सहमे मोहन बाबू, एक्टर विष्णु मांचू बोले- इस दुर्घटना से बहुत परेशान हूं
Friday, Oct 24, 2025-05:24 PM (IST)
मुंबई. बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार को एक बेहद ही भयानक बस हादसा हुआ, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है। यह घटना कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के पास घटी, जहां एक वोल्वो बस टू व्हीलर वाहन से टकरा गई और दुर्घटना के तुरंत बाद आग पकड़ने के कारण जल गई। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने और कइयों के घायल होने की खबर है। वहीं, अब इस भयावह हादसे पर कई सेलिब्रेटीज ने भी दुख जाहिर किया है।
फिल्म 'कन्नप्पा' फेम तेलुगु एक्टर विष्णु मांचू ने इस घटना पर गहरा दुख जाहिर करते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर हुई दुखद बस दुर्घटना से बहुत परेशान हूं। इतने भयावह तरीके से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के लिए प्रार्थना और दुखी लोगों को शक्ति प्रदान करें।"
Deeply disturbed by the tragic bus accident on the Hyderabad–Bengaluru highway. So many innocent lives lost in such a horrific manner. My heartfelt condolences to the families of the victims. Prayers for the injured and strength to those grieving. 🙏
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) October 24, 2025
विष्णु मांचू के पिता और मशहूर एक्टर मोहन बाबू ने कहा, "हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर हुई बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। कुछ ही क्षणों में कई जानें चली गईं। ऐसे समय में शब्द कम पड़ जाते हैं। जिन परिवारों ने अपने करिबीयों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी हमदर्दी। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और ईश्वर शोक में डूबे सभी लोगों को शक्ति प्रदान करें।
Absolutely heart-wrenching to hear about the bus tragedy on the Hyderabad–Bengaluru highway. So many lives lost in moments… Words fall short in times like this. My deepest condolences to the families who lost their loved ones. May the injured recover soon, and may God give…
— Mohan Babu M (@themohanbabu) October 24, 2025
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण ने पोस्ट में लिखा-, "यह दुखद है कि इस दुर्घटना में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार की ओर से इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार के लिए ऑफिशियल को निर्देश दिए गए हैं। मैं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से रिक्वेस्ट करता हूं कि फ्यूचर में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं।"
जानकारी के मुताबिक, कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के पास एक बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी और इसके अंदर लगभग 40 लोग सवार थे। हादसे में बस जलने के कारण सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए और कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे।
