Air India पर फूटा मोहित चौहान गुस्सा, सामान का ध्यान न रखने पर भड़के ''रॉकस्टार'' सिंगर

Wednesday, Dec 25, 2024-11:01 AM (IST)

मुंबई. मोहित चौहान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के कई हिट गाने गाए हैं। उन्हें 'कुन फाया कुन' (रॉकस्टार) और 'तुम से ही' (जब वी मेट) जैसे गानों के लिए जाना जाता है। इसी बीच हाल ही में यह सिंगर ने उनके साथ हुई एक घटना से निराश हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।


 
दरअसल, मोहित चौहान ने एयर इंडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक सूटकेस की फोटो शेयर की है जिसपर काफी ज्यादा स्क्रैच पड़े हुए हैं। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि वह एक बिल्कुल नया सूटकेस लेकर ट्रेवल कर रहे थे और उस पर फ्रेजाइल (नाज़ुक) का निशान था। इन सबके बावजूद उसे गलत तरीके से हैंडल किया गया और नुकसान हो गया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Mohit Chauhan (@mohitchauhanofficial)

एयरलाइन को टैग करते हुए सिंगर ने लिखा- हैलो एयर इंडिया सामान पर फ्रेजाइल का लेबल लगाने का क्या फायदा, अगर आपको उसे गलत तरीके से ही हैंडल करना था? आपको सौंपा गया सामान कैसे लौटा दिया गया, इस बात से मैं सचमुच निराश हूं। काश @airindia आप बेहतर देखभाल करते। यह बिल्कुल नया सूटकेस था।" 

हालांकि अभी तक एयरलाइन की इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स सिंगर की इस बात पर उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News