रैपर टॉमी जेनेसिस ने पार की सारी हदें, किया हिंदू और ईसाई धर्म का अपमान, फूटा रैपर रफ्तार का गुस्सा कहा- ''ये मेरे धर्म का मजाक''

Monday, Jun 23, 2025-10:48 AM (IST)

मुंबई. भारतीय मूल की रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जिन्हें टॉमी जेनेसिस के नाम से जाना जाता है,ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'ट्रू ब्लू' रिलीज किया है, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हो रही है। उनके इस वीडियो पर  लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इसी बीच हाल ही में भारतीय रैपर रफ्तार ने भी टॉमी जेनेसिस के म्यूजिक वीडियो को लेकर नाराजगी जताई है

PunjabKesari

 

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में टॉमी जेनेसिस को एक हिंदू देवी के रूप में तैयार देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में ईसाई धर्म का क्रॉस पकड़ा हुआ है, जिसके साथ वो आपत्तिजनक हरकतें करती दिखाई देती हैं। ऐसे में टॉमी का ये वीडियो देख लोगों का खून खौल गया है। दोनों समुदायों के लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

PunjabKesari


ऐसे में रैपर रफ्तार ने विरोध जताते हुए रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर की और YouTube पर वीडियो को रिपोर्ट भी किया। उन्होंने लिखा- "यह मेरे धर्म का मजाक उड़ाना है। ऐसा वीडियो नहीं होना चाहिए।" साथ ही उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स से भी इस वीडियो को रिपोर्ट करने की अपील करते हुए लिखा- "Report This." Recommended For You

 

कौन हैं टॉमी जेनेसिस ? 
टॉमी जेनेसिस का असली नाम जेनेसिस यास्मीन मोहनराज है। उनका जन्म वैंकूवर में हुआ और वे मलयाली, तमिल और स्वीडिश मूल की हैं। उनके गानों में अक्सर जेंडर, सेक्शुएलिटी और एक्सपेरिमेंटल थीम्स देखी जाती हैं। उन्होंने 2013 में रैप गाना शुरू किया और 2015 में म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हुईं।

वहीं, सिंगर रफ्तार हाल ही में करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो 'The Traitors' में दिखाई दिए थे। इस शो में बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें गलती से ट्रेटर समझ कर बाहर कर दिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News