''मर्दाना दिखती है वो'' Bipasha Basu पर विवादित बयान देने के बाद Mrunal Thakur ने मांगी माफी, कहा- ''19 की उम्र में मैंने कई बेतुकी...

Friday, Aug 15, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई:  एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनका ये बयान एक्ट्रेस बिपाशा बसु को लेकर है। बयान में उन्होंने बिपाशा की बॉडी पर विवादित कमेंट किया था जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही थीं। अब मृणाल ने माफी मांग ली है।

PunjabKesari

मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा- '19 साल की उम्र में मैंने बतौर टीनएज कई बेतुकी बातें कहीं। मुझे हमेशा अपनी आवाज का वजन समझ नहीं आता था या यह भी नहीं पता था कि मजाक में भी शब्द कितना बुरा लग सकता है लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है। मेरा इरादा कभी किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था। यह एक इंटरव्यू में सिर्फ एक जोक था जो हद से ज्यादा हो गया।'

PunjabKesari

मृणाल ने आगे कहा-"मगर मैं समझती हूं कि यह कैसे हुआ और काश मैंने अपने शब्द अलग तरह से चुने होते। समय के साथ मैं यह समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है और अब मैं इसे सचमुच महत्व देती हूं।"

 

बता दें कि मृणाल ठाकुर ने सालों पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार से कहा था कि क्या वह किसी ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं जिसके बहुत मसल्स हैं। एक्टर ने कहा कि वह एक टोन्ड लड़की से शादी करना चाहते हैं तब सन ऑफ सरदार 2 की एक्ट्रेस ने कहा- "जाओ जाकर बिपाशा से शादी कर लो।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं उनसे बहुत बेहतर हूं।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News