दूसरी बार मां बनने जा रही मुकेश अंबानी की बहू श्लोका की हुई गोद भराई, सहेलियों के बीच बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
Wednesday, May 24, 2023-01:14 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर फिर से बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। मुकेश के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में दूसरी बार मां बनने जा रही श्लोका की हाल ही में गोद भराई की गई। इस फंक्शन को एंजॉय करती मुकेश की बहू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है।
सामने आई तस्वीर में देखा सकता है कि मॉम-टू-बी श्लोका अपनी सहेलियों के बीच खूब हंसती मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनकी फ्रेंड्स भी खूब मस्ती मूड में दिख रही हैं। श्लोका मिड-लेंथ ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और बालों पर फूलों का टियारा सजाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें, श्लोका मेहता ने एनएमएसीसी (NMACC) के लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था जिसके बाद उन्हें कई बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया है। श्लोका को कई बार परिवार की टीम मुंबई इंडियन्स के आईपीएल मैच और प्रैक्टिसेज में स्पॉट किया गया है और दो-तीन बार उन्हें अपने पति के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाते हुए भी देखा गया है।