टीवी के ''विभीषण'' की प्रेयर मीट:  बेटियों का रोकर था बुरा हाल

Monday, Nov 21, 2016-03:29 PM (IST)

मुंबई: विभीषण का मशहूर रोल करने वाले "मुकेश रावल हमारे बीच नहीं रहे, उनकी याद में प्रेयर मीट रखी गई । टीवी जगत के मशहूर एक्टर मुकेश रावल का शव कांदिवली स्टेशन रेल की पटरी पर मिला। रामानंद सागर के पॉपुलर सीरियल रामायण में विभीषण का रोल कर चुके और कई टीवी नाटकों में काम कर चुके मुकेश रावल का निधन 15 नवम्बर को हुआ। 

एक्टर मुकेश रावल की याद मे प्रेयर मीट रखी गई। इस मौके के दौरान कई टीवी सितारे नज़र आए "तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी, 'बा बहू और बेबी' फेम सरिता जोशी और 'FIR' फेम शेखर शुक्ला और 'खिचड़ी' फेम अनंग देसाई सहित कुछ चुनिंदा स्टार्स ही शामिल हुई। हालांकि, 'रामायण' में उनके साथ काम कर चुके कलाकार अरुण गोविल (राम),  दीपिका चिखलिया (सीता), सुनील लहरी (लक्ष्मण) और अरविंद त्रिवेदी (रावण) सहित सभी स्टार्स गायब रहे।

बताया जा रहा है कि वह अपनी डबिंग के लिए जा रहे थे। लेकिन जब 24 घंटे के बाद वो घर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने कांदिवली पुलिस ठाणे को संपर्क किया। बाद में फोटो दिखाने पर लाश पाए जाने की खबर पुलिस ने मुकेश के परिवार को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News