Mukul Dev Passed Away: फिल्मों में आने से पहले पायलट थे मुकुल देव, ''मुमकिन'' से शुरू किया एक्टिंग करियर
Saturday, May 24, 2025-01:57 PM (IST)

मुंबई: 'सन ऑफ सरदार', 'आर..राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। मुकुल देव ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया है. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि कई फिल्मों में एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले मुकुल देव कभी पायलट होते थे। चलिए जानते हैं फिर वो फिल्मों में कैसे आए..
मुकुल देव टीवी और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा थालेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर बनने से पहले एक पायलट थे। उन्होंने कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग पूरी की थी लेकिन शुरुआत से ही वो एक्टिंग में दिलचस्पी रखते थे। इसलिए उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड की तरफ रुख कर लिया।
मुकुल देव का एक्टिंग करियर साल 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से शुरू हुआ था। इसके बाद वो दूरदर्शन के कॉमेडी शो 'एक से बढ़कर एक' में नजर आएष एक्टर ने 'कहीं दीया जले कहीं जिया', 'कहानी घर घर की' समेत कई सीरियलों में काम किया।
टीवी पर नाम कमाने के बाद मुकुल ने फिल्म 'दस्तक' से बड़े पर्दे पर कदम रखा। फिल्म में उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा के किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'यमला पगला दिवाना','सन ऑफ सरदार' और 'आर राजकुमार' जैसी फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाया। मुकुल फियर फैक्टर इंडिया सीजन 1 को होस्ट भी कर चुके हैं।