रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ एक्शन में मुंबई पुलिस, घर पहुंच थमाया नोटिस

Tuesday, Feb 11, 2025-04:23 PM (IST)

मुंबई. समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। देश भर में उनकी अश्लील टिप्पणी का विरोध हो रहा है। अब हाल ही में उन्हें लेकर ताजा खबर सामने आई है कि मुंबई पुलिस ने रणवीर और समय रैना को तलब किया है।  

PunjabKesari

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और अब मुंबई पुलिस भी उनके घर पहुंच गई है।
रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर कई बड़े राजनेताओं और स्टार्स ने प्रतिक्रिया दी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

बता दें, मुंबई पुलिस ने सभी 5 यूट्यूबर्स-कॉमेडियंस को समन जारी किया है और संसदीय समिति भी रणवीर को समन भेजने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, आईटी मामलों की संसदीय समिति यूट्यूबर के अश्लील कॉमेंट से खास नाराज है और रणवीर को समन भेजने की तैयारी में है. 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News