TV की बहुओं संग सजी शाम... 3 टियर केक...बेगम के बर्थडे पर मुनव्वर फारुकी का सप्राइज
Tuesday, Aug 12, 2025-01:14 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारुकी की पत्नी मेहजबीन कोटवाला ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। मुनव्वर फारुकी ने बीवी के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश की। परिवार और करीबी दोस्तों ने मेहजबीन का बर्थडे धूमधाम से मनाया। शाम को 4 टियर केक काटकर जश्न मनाया गया जिस पर 'जान' लिखा था। केक को टेबल के बीच में रखा गया था जो काफी सुंदर लग रहा था। केक काटने के साथ-साथ, परिवार ने डिनर भी किया, जहां हंसी और बातचीत का माहौल था।
मेहजबीन ने अपने सोशल मीडिया पर रात के पलों को शेयर करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं। गेस्ट की लिस्ट में इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे शामिल थे, जैसे कि क्रिस्टल डिसूजा, धनश्री वर्मा, माही विज।
लुक की बात करें तो मेहजबीन बैंगनी रंग के कॉर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि मुनव्वर ने नीली जींस के साथ काली शर्ट में सिंपल और क्लासिक लुक अपनाया।
टीवी होस्ट मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बीवी के बर्थडे पर धनश्री वर्मा के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो बीच में उनकी पत्नी मेहजबीन भी है लेकिन फोकस लोगों का मुनव्वर और धनश्री पर ज्यादा दिखा।
स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर प्रसिद्धि पाने वाले मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 में नजर आए। मुनव्वर फारुकी ने मई 2024 में मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से शादी की।