Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुईं मुनीशा खटवानी, एविक्शन से पहले दोस्तों के गले लग खूब रोईं
Monday, Jul 08, 2024-11:21 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अब तक शो से 4 कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। लेटेस्ट एलिमिनेशन टैरो कार्ड रीडर मुनीशा खटवानी का हुआ है। रविवार को हुए ‘वीकेंड का वार’ में मुनीशा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बीती रात के एपिसोड में अनिल कपूर ने एलिमिनेशन की घोषणा करते हुए कहा कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से मुनीशा खटवानी और सना सुल्तान बॉटम 2 में हैं और घरवालों को आपस में तय करना होगा कि इन दोनों में से कौन एक शख्स शो से बाहर होगा। सभी कंटेस्टेंट से पूछा गया कि वो सना सुल्तान और मुनीशा में से किसे सुरक्षित करना चाहते हैं? घर में मौजूद 13 कंटेस्टेंट में से विशाल, लवकेश कटारिया और सना मकबूल इन तीन कंटेस्टेंट ने मुनीशा के लिए वोट किया, जबकि 8 कंटेस्टेंट ने उनके खिलाफ सना सुल्तान के पक्ष में वोटिंग की। ऐसे में सना से कम वोट मिलने की वजह से मुनीशा को शो से बाहर कर दिया गया।
No loyalty from Sai, aisa hai Munisha ka kehna. But kyun?
— JioCinema (@JioCinema) July 4, 2024
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3#BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/Ip7pMEprub
बिग बॉस के घर से बेघर होने से पहले मुनीशा अपने दोस्त विशाल पांडे, लवकेश और सना को गले लगाते हुए फूट-फूटकर रोईं।
बता दें, मुनीशा खटवानी से पहले नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में मुनीशा अनिल कपूर के शो से बाहर होने वाली चौथी कंटेस्टेंट हैं।