दिग्गज संगीतकार ललित पंडित लेकर आए हैं एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक ''हमनवा''
Monday, Aug 04, 2025-04:57 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रोमांटिक म्यूज़िकल 'फ़िल्म 'मन्नु क्या करेगा?' से एक बार फिर दिग्गज संगीतकार ललित पंडित एक रोमांटिक ट्रैक 'हमनवा' लेकर आए हैं। फिलहाल इस फिल्म की फ्रेश और दिलकश जोड़ी व्योम और साची बिंद्रा का एक टीज़र, रिलीज हुआ है। इस टीजर में दर्शक बेसब्री से जिस खूबसूरत गीत 'हमनवा' का इंतज़ार कर रहे थे, उसका ख्याल रखते हुए निर्माता शरद मेहरा और क्यूरियस आईज़ सिनेमा ने फ़िल्म की संगीतमय यात्रा की शुरुआत करते हुए सबसे पहले 'हमनवा' को रिलीज़ किया है।
'तुझे देखा तो ये जाना सनम', 'पहला नशा' और 'कुछ कुछ होता है' जैसे अनमोल नग़मे देनेवाले दिग्गज संगीतकार ललित पंडित, अब लेकर आए हैं एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक 'हमनवा'।
गीत को ललित पंडित ने कंपोज़ किया है। अपनी सदाबहार धुनों के लिए मशहूर इस महान संगीतकार ने एक बार फिर अपने जादू से इसे संवार दिया है। 'हमनवा' क्लासिक रोमांस की आत्मा को छूता है और हिंदी सिनेमा के उस सुनहरे दौर की याद दिलाता है जब संगीत शुद्ध, काव्यात्मक और भावनाओं से भरा होता था।
गीत को वरुण जैन ने गाया है और इसमें व्योम और साची बिंद्रा की मोहक केमिस्ट्री इसे और खास बनाती है। दोनों की खूबसूरत ऑन-स्क्रीन मौजूदगी इस गीत को जीवन्त बना देती है। दून की हरी-भरी वादियों और दिलकश नज़ारों के बीच फिल्माए गए 'हमनवा' के बोल और धुन, दोनों ही दिल को गहराई से छू जाते हैं।
फ़िल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे सशक्त कलाकार भी नज़र आएंगे।
कई बार खुद को पाना वहीं से शुरू होता है, जब बाकी सब बिखरने लगता है, तो फिर तैयार हो जाइए एक ऐसी कहानी के लिए, जो सच्ची, सजीव और दिल से जुड़ी हुई है।
गौरतलब है कि फ़िल्म 'मन्नु क्या करेगा?' 12 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।