सुबह मंदिर के लिए निकले और अब तक घर नहीं लौटे..3 दिनों से लापता म्यूजिक कंपोजर Ramen Baruah, तलाश में जुटी पुलिस

Wednesday, Jul 24, 2024-11:42 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. असम के फेमस म्यूजिक कंपोजर रमन बरुआ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपोजर बीते सोमवार से लापता हैं। 84 साल के रमन सुबह-सुबह गुवाहाटी के लतासिल इलाके में अपने घर से पास के मंदिर में माथा टेकने के लिए निकले थे और देर शाम तक घर नहीं लौटे। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी और वह नहीं मिले। आज रमन को गुम हुए तीन दिन हो गए हैं और उनके लापता होने की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया है।

 

घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस लगतार रमन बरुआ की तलाश में जुटी हुई है। वहीं मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी रमन बरुआ के लापता होने पर अपनी चिंता जाहिर की है और एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं श्री रमन बरुआ के अचानक लापता होने से बहुत चिंतित हूं, जो आज सुबह से लापता हैं। उनकी अनुपस्थिति उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों को चिंतित करती है। मैंने गुवाहाटी पुलिस के कमिश्नर श्री दिगंत बोरा से सभी संसाधन जुटाने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है…।'

 

PunjabKesari


बता दें, रमन बरुआ का म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। उन्होंने असम की कई फिल्म लिए संगीत तैयार किया है, जिनमें डॉ बेजबरुआ, बरुआर सेंगर, मुकुता, ललिता, कोकादेउता और नाती अरु हाती शामिल हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News