'रोमांस कभी मरने मत देना..तलाक का दर्द झेल रही बेटी ईशा को मां हेमा ने दी फिर प्यार करने की नसीहत !
Thursday, Mar 20, 2025-12:40 PM (IST)

मुंबई: दिग्गज स्टार कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने कई फिल्मों में भी काम किया लेकिन उनका करियर चल नहीं पाया। वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें को एक्ट्रेस ने शादी के 11 साल बाद ईशा और भरत ने तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था। ईशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया उनके तलाक के बाद उनकी मां हेमा ने उन्हें फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट होने और रोमांस को कभी न छोड़ने की सलाह दी थी
ईशा ने कहा-'मुझे लगता है कि हर मां अपनी बेटियों को खासकर यह बताना चाहेगी, बेटों को... हां, वे अपने आप ऐसा करते हैं लेकिन बेटियों के लिए शादी के बाद भी अपनी खुद की पहचान होना बहुत ज़रूरी है।'
ईशा ने बताया कि उनकी मां ने उनसे हमेशा ये कहा- 'तुमने कड़ी मेहनत की है और नाम कमाया है और तुम्हारा एक प्रोफेशन है। भले ही तुमने नाम न कमाया हो तुम्हारा एक प्रोफेशन है यही तुम्हारी बात है।इसे कभी मत रोको। कोशिश करो और काम करना जारी रखो। चाहे तुम करोड़पति से शादी क्यों न कर लो, हमेशा फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट रहो... अपनी खुद की फाइनेंशियल इंडीपेंसी होना ही महिलाओं को बहुत अलग बनाता है।'
ईशा ने बताया- एक और बहुत प्यारी बात जो उन्होंने मुझे बताई है, वह यह है कि हम जीवन में बहुत सी चीजें करते हैं, काम करना, खुद की देखभाल करना, सब कुछएक चीज जो जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है और जिसे कभी खत्म नहीं होना चाहिए वह है रोमांस। यह कुछ ऐसा है जो आपके स्टमक में बटरफ्लाई भर देता है, यह वह एहसास है जिसे हम सभी चाहते हैं।मेरे दिमाग में यह सलाह है लेकिन मैंने अभी तक इस पर काम नहीं किया है।'
गौरतलब है कि ईशा और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी रचाई थी। उनकी दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। ईशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने की वजह इस कपल ने तो सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने आपसी मतभेद बढ़ने के कारण एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया।
.