Natasha ने Hardik की डेटिंग अफवाहों के बीच शेयर किया इमोशनल पोस्ट, ‘दर्द’ में दिखीं एक्ट्रेस

Saturday, Aug 17, 2024-12:40 PM (IST)

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ में हाल ही में काफी हलचल रही है। हार्दिक की चार साल की शादी नताशा स्टेनकोविक से टूट गई है और उनके तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। इसके बाद से  उनका का नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सिंगर जैस्मीन वालिया शामिल हैं। जैस्मीन वालिया के साथ उनकी अफवाह तब उड़ी जब जैस्मीन की एक फोटो वायरल हुई जिसमें उनके बगल में बैठे शख्स को हार्दिक बताया जा रहा था।

PunjabKesari

इस बीच, एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में  लिखा, “हम ही हैं, जो यह सोचकर चीजों को जल्द ही अंजाम देना शुरू कर देते हैं कि हमारे पास वक्त नहीं है। अगर नहीं किया तो हम चीजों को मिस कर देंगे। लेकिन इस जल्दबाजी में हम सिर्फ एक चीज मिस कर सकते हैं, वह है भगवान का आशीर्वाद। इसलिए धीरें चलें और भगवान का साथ हमेशा लेते रहें।”

PunjabKesari

एक्ट्रेस का यह पोस्ट हार्दिक और जैस्मीन के अफेयर की खबरों के बीच आया है और इसे उनकी भावनाओं का इशारा माना जा रहा है। नताशा और हार्दिक ने अपने अलगाव की घोषणा पिछले महीने की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं।

PunjabKesari

सभी अफवाहों और मीडिया रिपोर्ट्स के बीच, इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स उन्हें समर्थन दे रहे हैं और उन्हें सशक्त और स्ट्रॉन्ग बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप हार्दिक की जिंदगी में अब दोबारा नहीं जाना,” जबकि दूसरे ने कहा, “आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो।” ऐसे में यह साफ है कि नताशा की स्थिति को लेकर फैंस में भी सहानुभूति है और वे उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News