पंचतत्वों में विलीन हुए नट्टू काका, नम आंखों से श्रद्धांजलि देने पहुंचे जेठालाल

Monday, Oct 04, 2021-10:40 AM (IST)

मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका घनश्याम नायक ने 77 की उम्र में दुनिया अलविदा कह दिया। घनश्याम नायक पिछले काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन से एक बार फिर पूरी बी-टाउन इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

PunjabKesari

 हाल ही में दिग्गज एक्टर घनश्याम नायक के पार्थिव शरीर और अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। जेठालाल यानि दिलीप जोशी ने भी नम आंखों से दी नट्टू काका को विदाई। नट्टू काका (घनश्याम नायक) को अंतिम श्रद्धांजलि देने सीरियल जुड़े कई स्टार्स ने पहुंचे।

PunjabKesari

नट्टू काका पार्थिव शरीर

PunjabKesari

नट्टू काका का बेटा

PunjabKesari

नट्टू काका पार्थिव शरीर

PunjabKesari

जेठालाल और असित मोदी

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते साल घनश्याम के गले का ऑपरेशन हुआ था, और उनकी 8 गाठें निकाली गई थीं। घनश्याम के बेटे विकास ने बताया था कि उनके गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से उनका आगे का ट्रीटमेंट शुरू करने का फैसला लिया गया था।

PunjabKesari

घनश्याम ने टीवी के साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया था। क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी सहित कई अन्य फिल्में उनकी लिस्ट में शुमार थीं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News