पंचतत्व में विलीन धीरज कुमार, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे रजा मुराद से लेकर असित मोदी तक कई सेलेब्स

Wednesday, Jul 16, 2025-02:20 PM (IST)


मुंबई:वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया हालांकि, इस मौके पर बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार्स नजर नहीं आया।

PunjabKesari

 धीरज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस से शमशान घाट तक लाया गया था। 

PunjabKesari

धीरज कुमार की अंतिम यात्रा उनके घर से निकाली गई। इस मौके पर पंडितों से पूरे विधि विधान के साथ उनके अंतिम संस्कार की पूजा की। 

PunjabKesari

अंतिम संस्कार में शामिल होने कुछ टीवी और फिल्म स्टार्स पहुंचे थे। इस मौके पर दीपक पाराशर भी नजर आए।

PunjabKesari

रजा मुराद

PunjabKesari

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। 


धीरज कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ा मुकाबला दिया था। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना ने पहला स्थान, सुभाष घई ने दूसरा और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया था। ये तीनों ही विजेताओं ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कामयाबी हासिल की। 1970 से 1985 तक धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध और बेपनाह जैसी कई फिल्में की थीं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News