नीलम कोठारी के पिता का निधन, बोली- मेरे पापा मेरे मार्गदर्शक, ताकत और सहारा थे

Monday, Nov 15, 2021-10:24 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस नीलम कोठारी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता शिशिर कोठारी का 14 नवंबर को निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पिता की तस्वीर शेयर कर फैंस को इस दुख भरी खबर की जानकारी दी है। नीलम ने इसके साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

PunjabKesari
नीलम ने पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मेरे प्यारे, प्यारे पिताजी। आप मेरे मार्गदर्शक, मेरी ताकत, मेरा सहारा और मेरे मित्र थे। हम आपको बहुत मिस करेंगे। हम आपसे प्यार करते हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले।' फैंस इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और एक्ट्रेस को हौसला दे रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें नीलम ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। अब एक्ट्रेस एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। पिछले साल नेटफ्लिक्स के शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नीलम कोठारी ने महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे के साथ काम किया है। नीलम ने एक्टर समीर सोनी से शादी की है और उनकी एक बेटी अहाना है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News