राजनीतिक टिप्पणी ने बिगाड़ा खेल! SVEEP आइकॉन के पद से हाथ धो बैंठी ‘गरम मसाला’ एक्ट्रेस

Monday, Nov 17, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना खत्म होते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा एक बड़े विवाद में घिर गईं। टीवी चैनलों पर चुनाव नतीजों के दिन उन्होंने खुले तौर पर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। डिबेट में वह मोदी, नीतीश, डबल इंजन और जंगलराज की बातें करती दिखीं। वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा को SVEEP आइकॉन (चुनाव जागरुकता अभियान का चेहरा) के ब्रांड एंबेस्डर पद से हटा दिया।

 
राजनीतिक टिप्पणी बनी मुसीबत
चुनाव दिन कवरेज के दौरान नीतू चंद्रा कई टीवी चैनलों की डिबेट में शामिल हुईं। यहां उन्होंने मोदी, नीतीश, डबल इंजन और जंगलराज जैसे राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। डिबेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चुनाव आयोग की नजरों में आ गया। SVEEP आइकॉन होने के नाते उन पर राजनीतिक निष्पक्षता बनाए रखने की शर्त लागू थी, जिसे नीतू ने तोड़ दिया। नियमों के उल्लंघन के कारण उन्हें तुरंत इस पद से हटा दिया गया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neetu Chandra Srivastava (@nituchandrasrivastava)

SVEEP आइकॉन के नियम क्या कहते हैं?
SVEEP आइकॉन बनने वाले हर व्यक्ति को एक स्पष्ट अंडरटेकिंग देनी होती है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी, नेता, मुद्दे या विचारधारा के पक्ष या विपक्ष में टिप्पणी नहीं करेगा। किसी भी राजनीतिक मंच, सभा या मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक बयान नहीं देगा। सोशल मीडिया पर भी चुनाव से जुड़े किसी मुद्दे पर राय नहीं रखेगा।
नीतू चंद्रा ने लाइव टीवी पर राजनीतिक चर्चा में हिस्सा लेकर इन शर्तों का उल्लंघन किया और अपना ब्रांड एंबेसडर का पद खो बैठीं।

कौन हैं नीतू चंद्रा?
नीतू चंद्रा एक्ट्रेस, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं। 2005 में उन्होंने अक्षय कुमार–जॉन अब्राहम स्टारर ‘गरम मसाला’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। बाद में मधुर भंडारकर की ‘ट्रैफिक सिग्नल’ में भी नजर आईं। हिंदी के साथ-साथ वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें हिंदी फिल्म ‘कुछ लव जैसा’ में देखा गया था। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News